नये वर्ष पर मैथन में भारी संख्या में पहुँचे पर्यटक, माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लम्बी कतार

author-image
New Update
नये वर्ष पर मैथन में भारी संख्या में पहुँचे पर्यटक, माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लम्बी कतार

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: बंगल-झारखंड सीमा पर स्तिथ प्राकृतिक सौंदर्य से भरा मैथन पर्यटक स्थल एंव माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में प्रत्येक वर्ष नये साल एंव बड़े दिनों की छुटी में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। हर साल यहाँ भारी संख्या में पर्यटक माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर नये वर्ष अच्छा जाये इसकी कामना करते है, और मैथन की खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं, पिकनिक मनाते है। यहाँ की सुंदरता को चार चाँद लगता है यहाँ का नौका बिहार क्षेत्र, मैथन घूमने आये पर्यटक जलाशय में नौका द्वारा जल के बीचों बीच स्थित विभिन्न द्वीप(टापू) का चक्कर लगाये बिना रह नही पाते है। इस वर्ष भी नए साल के पहले दिन रविवार मैथन एंव माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई।

 नये साल के पहले दिन माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी गई, मां कल्यानेश्वरी की पूजा अर्चना के लिए मन्दिर परिषर से बाहर तक करीब 500 मीटर तक भक्तों की कतार सुबह से ही लगी रही। वही मैथन, थर्ड डाइक, सिधाबाड़ी पिकनिक स्थल एंव डैम पर राज्य समेत पड़ोसी राज्यों से आये पर्यटक भारी संख्या में पिकनिक मनाते एंव घूमते देखे गये। भीड़ को देख क्षेत्र में शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था के लिये आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस के भारी पुलिस बल तैनात रहे।