स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बड़ा ऐलान कर दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे। इसके साथ ही उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व की भी सराहना की है।