राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक के बासुदेबपुर सामुदायिक भवन में क्षेत्र के किसानों के साथ शुक्रवार राज्य सरकार के एफआईएसी एंव आतमा संघ द्वारा किसान प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ माटिर सृष्टि योजना के माध्यम से किसानों को करीब 200 बतख के चूजों का वितरित किया गया, साथ ही 80 किसानों को बैठक में चूजों को पालन का प्रशिक्षण दिया गया। सालानपुर कृषि अधिकारी राजर्षि बनर्जी ने कहा कि क्षेत्र के आम युवा से लेकर आम जनता आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके, इसके लिए यह पहल की गई है। इस दौरान सालानपुर एंव बाराबनी के पशु संसाधन विकास अधिकारियों समेत पशु चिकित्सक मौजूद रहे।