एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आइए जानते हैं कि आप घर में बने हेयर मास्क की मदद से कैसे चमकदार जुल्फें हासिल कर सकते है। एलोवेरा स्किन ही नहीं हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालें और इसे स्कैल्प पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे आपके बाल सॉफ और शाइनी हो जाएंगे। बालों की ग्रोथ और इसकी बेहतर सेहत के लिए अंडा काफी फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन ए और विटामिन ई पाया जाता है। इसका हेयर मास्क बनाने के लिए आप 2 अंडे को अच्छी तरह फेंट लें और बालों की जड़ों में लगाएं। करीब 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से साफ कर लें।