एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्लू मनाली में भी नए साल पर होटल काफी महंगे मिल रहे हैं। इस समय मनाली में प्रवेश करते ही जिन होटलों में 2 से 3 हजार रुपये में ठहर सकते हैं, वहां पर्यटकों को 5-6 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है। वहीं मनाली बीच शहर में, सोलांग के आसपास के होटल आपको 5 हजार से अधिक की कीमत में मिलेंगे। हालांकि जिन लोगों ने पहले से होटल में बुकिंग कर के रखी है, उन्हें कुछ रियायत मिल सकती है।