दमदार हेल्थ फीचर्स के साथ GizFit PLASMA स्मार्टवॉच लॉन्च

author-image
New Update
दमदार हेल्थ फीचर्स के साथ GizFit PLASMA स्मार्टवॉच लॉन्च

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: Gizmore ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच GizFit PLASMA को पेश कर दिया है। इस वियरेबल में 1.9 इंच की बड़ी ब्राइट स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 240×280 पिक्सल और 550 NITS ब्राइटनेस है। यह यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई वॉचफेस प्रदान करती है।कीमत की बात की जाए तो GizFit PLASMA की कीमत 1,999 रुपये है। इस वॉच में बिल्ट इन जीपीएस, मल्टीफंक्शन और क्विक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Gizmore ने इसे फिटनेस लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्मार्टवॉच में मल्टी स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। हेल्थ के लिए इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, बॉडी ट्रेंप्रेचर, स्लीप, SpO2 और स्टेप ट्रैकिंग दिया गया है, जिससे यूजर्स अपनी हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं।​