स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के साथ साथ पवित्र स्थलों को भी बेहद ही खास माना जाता है। बिहार की राजधानी पटना से करीब 115 किलो मीटर दूर दक्षिण पूर्व दिशा में स्थित है बोधगया। गंगा की सहायक नदी फल्गु नदी तट के किनारे पश्चिम दिशा की ओर महाबोधि मंदिर स्थित है।
करीब 531 ईसा पूर्व में यहां फल्गु नदी के किनारे भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने यहां स्थित बोधि वृक्ष के पास बैठकर कठोर तपस्या की। माना जाता है कि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में एक पीपल का वृक्ष है। इसी वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। बोधि का मतलब ज्ञान होता है और वृक्ष का अर्थ पेड़ होता है। ऐसे में इस वृक्ष को ज्ञान का पेड़ भी कहा जाता है और यही वजह है कि बोधगया को ज्ञान की नगरी के नाम से भी लोग जानते हैं।