बैतूल माल की नई कमेटी का गठन

author-image
New Update
बैतूल माल की नई कमेटी का गठन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज के षष्ठीगरिया जेएम लेन के बैतूल माल की नई कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान हुई बैठक में कई अहम बातों पर चर्चा की गई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नई कमेटी के जॉइंट ट्रेसरार रशीद जमाल ने बताया कि सिर्फ तीन से चार लोग ही कमेटी को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने धांधली का आरोप लगाया था लेकिन इसे तोड़ना नामुमकिन है और आज की बैठक में पुरानी कमेटी के हिसाब का लेखा-जोखा पेश किया गया। और नई कमेटी आने वाले दिनों में क्या काम करेगी इसकी रूपरेखा तैयार की गई।