करोड़ों की विदेशी सिगरेट जब्त, तीन गिरफ्तार

author-image
New Update
करोड़ों की विदेशी सिगरेट जब्त, तीन गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मिजोरम के चंफाई जिले में असम राइफल्स के जवानों ने विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की। साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की। केलकंग-खौंगलेन्ग रोड के पास से विदेशी सिगरेट के 502 डिब्बे पकड़े गए। असम राइफल्स और कस्टम विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ा। सिगरेट की कीमत करीब 6,52,60,000 करोड़ रुपये है। बरामद हुए सामान को कस्टम विभाग को दे दिया गया है।