टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के साथ नंबर वार्ड अंतर्गत जामुड़िया के सार्थकपुर गांव के चटर्जी पाड़ा मैं स्पीच सर्वेश्वर शिव मंदिर को बीते रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि चोर भगवान शिव के सोने से बनी तीन आंखें चुरा कर ले गए इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी काजल चटर्जी ने कहा कि आज सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने आए तो देखा कि भगवान शिव कि तीनों आंखें गायब है।
उन्होंने बताया कि वह तीनों आंखें सोने से बनी हुई थी और जिनका कुल वजन 1 भरी के आस पास होगा उन्होंने बताया कि यह मंदिर 23 साल पहले स्थापित किया गया था और तब से यहां पर कभी ताला नहीं लगाया जाता। श्रद्धालु अपने समय पर आते हैं और भगवान की पूजा अर्चना करते हैं कल रात को भी भगवान शिव के तीनों आंखें थे लेकिन आज सुबह जब श्रद्धालुओं की नजर भगवान शिव की मूर्ति पर पड़ी तो देखा कि तीनों आंखें गायब है उन्होंने कहा कि घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा उनके प्रशासन से गुहार है कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और भगवान शिव की जो सोने से बनी तीनों आंखें चोरी हुई है उन्हें बरामद किया जाए।