भारत में 24 घंटे के दौरान मिले इतने नए मामले

author-image
New Update
भारत में 24 घंटे के दौरान मिले इतने नए मामले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन में जब कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, भारत में संक्रमण की स्थिति काबू में बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के देश में दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 201 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 183 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता हासिल की है। भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 4,41,42,791 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों संख्या अब 3,397 है, जो कुल केस का 0.01% है। भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.8%, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.15% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14% है। अब तक देश में कुल 90.97 करोड़ सैंपल की कोविड जांच हुई है। ​