स्कूल की छत गिरने से दो छात्राएं घायल

author-image
New Update
स्कूल की छत गिरने से दो छात्राएं घायल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियां चल रही थी। आज कुछ छात्राएं नृत्य का रिहर्सल कर रही थी कि तभी जिस कमरे में यह छात्राएं नृत्य कर रही थी उस कमरे की छत का एक हिस्सा कक्षा 7 में पढ़ने वाली श्रेयसी पाल और स्नेहा सिंह के सर पर गिर गया। जिससे दोनों छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई। जब स्कूल के सभी विद्यार्थी अपने अपने घरों को लौट आए, लेकिन यह दो छात्राएं नहीं आई। तब इन दोनों छात्राओं के परिवारों को घटना की जानकारी मिली। आनन-फानन में इन दोनों छात्राओं के अभिभावक स्कूल पहुंचे घटना के बारे में जानकारी देते हुए श्रेयसी पाल के पिता पार्थ पाल ने बताया की स्कूल की लापरवाही की वजह से आज उनकी बेटी घायल हो गई। उनका कहना है कि जब घटना की जानकारी मिलने के बाद वह स्कूल आए तो उनको स्कूल में घुसने तक नहीं दिया जा रहा था। किसी तरह जब वह स्कूल में दाखिल हुए तो देखा उनकी बेटी बुरी तरह से घायल है। आनन-फानन में उन्हें यहां रानीगंज स्थित लायंस आई अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिटी स्कैन के बाद ही पता चलेगा कि चोट कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि घटना में स्कूल की लापरवाही है। जिस वजह से यह घटना घटी और उसके बाद भी स्कूल की तरफ से घायल छात्राओं की तीमारदारी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया था। वहीं स्नेहा सिंह की मां ने भी घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि स्कूल के एक अन्य विद्यार्थी ने बताया कि स्कूल की छत पहले से ही जर्जर हालत में थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ही बात थी तो उस कमरे में छात्राओं से नृत्य करवाने की क्या जरूरत थी। उन्होंने घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि उनकी बेटी का खून नहीं निकला है। इसलिए सिटी स्कैन के बाद ही पता चलेगा कि चोट कितनी गंभीर है। हालांकि स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि घटना दुर्भाग्य जनक जरूर है। लेकिन इसमें स्कूल प्रबंधन की कोई लापरवाही नहीं है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से दोनों घायल छात्राओं की देखभाल के लिए सारे कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि घायल छात्राओं के अभिभावक ही नहीं चाहते थे कि इस मामले में कोई बाहरी व्यक्ति दखलअंदाजी करें। दोनों घायल छात्राओं को फिलहाल आईसीयू में भर्ती किया गया है। ​