स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली में चार साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकरी के अनुसार, घटना दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके का है। घटना के समय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। बुधवार शाम बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद जब बच्ची नहीं मिली, तो पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार सुबह बच्ची एक पार्क के पास गंभीर अवस्था में मिली। मासूम को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहिणी स्थित आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।