एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आरपीएफ ने इमानदारी की मिसाल पेश की है। एक व्यक्ति का 10 लाख से अधिक मूल्य के गहनों से युक्त बैग पाकर आरपीएफ ने उसे लौटा दिया। वयक्ति का छूटे लाखों पैसो और गहनों से भरे बैग वापस पाकर वो व्यक्ति भी खुशी से झूम उठा। उसने कहा कि आरपीएफ ने यह साबित कर दिया कि आज भी इमानदारी खत्म नहीं हुई है। बता दे साल 2022 में (नवंबर तक), आरपीएफ कर्मियों ने 41 करोड़ रुपये का सामान वापस लिया और सही मालिकों को लौटाया है।