एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। आपने आसपास ऐसे कई लोग देखे होंगे जो नियमों का पालन नहीं करते होंगे। लेकिन कभी-कभी कुछ नियमों को तोड़ना आपकी जान पर भी भारी पड़ सकता है। ऐसा ही मध्य प्रदेश के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर दो बुजुर्ग महिलाएं एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ जाने के लिए पटरी को पार कर रही थी। तभी अचानक तेजी से एक ट्रेन उनकी तरफ आती दिखाई दी है। यह घटना प्लेटफॉर्म पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस वीडियो को रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर शेयर किया है।