स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीनी ब्रांड Xiaomi अपनी आगामी Xiaomi Pad 6 सीरीज में तीन मॉडल पेश कर सकती है। इसमें Xiaomi Pad 6, Xiaomi Pad 6 Pro और Xiaomi Pad 6 Pro 5G शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें, तो इस लाइनअप के दो मॉडल्स MIUI code पर स्पॉट किए गए हैं। इन दोनों टैब के कोडनेम Pipa और Liuqin हैं। Xiaomi Pad 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। वही, शाओमी पैड 6 प्रो में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह पैड Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए पैड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 10,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। ​