तीन साल में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 177 कर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए

author-image
New Update
तीन साल में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 177 कर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 177 कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। राय ने राज्यसभा में कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बली (सीआरपीएफ) के सबसे अधिक 98 जवानों ने 2019, 2020 और 2021 के दौरान अपनी जान गंवाई। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 40 जवान शहीद हुए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 19, असम राइफल्स के 13, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के चार और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तीन जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।

Read the Next Article

भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मौलवियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक करेंगी। यह बैठक वक्फ संशोधन अधिनियम के संबंध में हो रही है। बैठक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BJP is working to divide the society

BJP is working to divide the society

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को मौलवियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक करेंगी। यह बैठक वक्फ संशोधन अधिनियम के संबंध में हो रही है। बैठक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगी। स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान ममता ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति में सभी धर्मों के लोगों ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने के प्रयास जारी है। भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा पूर्व नियोजित थी। ममता ने कहा कि भाजपा ने रामनवमी के दौरान दंगे कराने की योजना बनाई थी, लेकिन वह विफल रही। मैं लोगों को विभाजित नहीं होने दूंगी। मैं एकता चाहती हूं। मैं समाज को एकसाथ लेकर चलने में विश्वास रखती हूं। हम भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के बाद उसके लाए गए सभी जनविरोधी विधेयकों को वापस लेंगे।

Read the Next Article

कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आया न्यू टायर हैंडलर

ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में न्यू टायर हैंडलर का आगमन हुआ। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में टायर हैंडलर का विधिवत पूजन किया गया। जहाँ महाप्रबंधक के

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kunustodiya area

Kunustodiya area

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में न्यू टायर हैंडलर का आगमन हुआ। इसपर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में टायर हैंडलर का विधिवत पूजन किया गया। जहाँ महाप्रबंधक के साथ अभिकर्ता श्री अमित कुमार सिन्हा, प्रबंधक श्री सारांश अतुलकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। मौक़े पर महाप्रबंधक श्री मित्रा ने बताया कि यह आनन्द का विषय है कि हमारे ओसीपी में नए टायर हैंडलर का आगमन हुआ है और हम कोलियरी की परंपरा के अनुसार इसका स्वागत विधिवत पूजन के साथ कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसका उपयोग 35 व 60 टन के डंपर की टायर माउंटिंग तथा टायर बदलने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से टायर बदलने की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और इस प्रक्रिया में संलग्न कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके आगमन से नॉर्थ सियारसोल ओसीपी के कर्मियों में ख़ुशी देखी गयी।

Read the Next Article

मणिशंकर अय्यर का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बड़ा बयान दिया।  उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति के बावजूद देश की दो-तिहाई आबादी हिंदू राष्ट्र के पक्ष में नहीं है।  

author-image
Pawan Yadav
New Update
Big statement of Mani Shankar Aiyar

Big statement of Mani Shankar Aiyar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बड़ा बयान दिया।  उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति के बावजूद देश की दो-तिहाई आबादी हिंदू राष्ट्र के पक्ष में नहीं है। इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां सभी का खुले दिल से स्वागत होता है और सभी को गले लगाया जाता है। एक-दूसरे के साथ सद्भाव के साथ रहना चाहिए। 

Read the Next Article

अनंता शाखा के सत्र 2025-2026 के चुनाव का समापन

सत्र 2025-2026 के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें सीए मेघा अग्रवाल जालान को अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया।

author-image
Pawan Yadav
New Update
Ananta Branch

Ananta Branch

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सत्र 2025-2026 के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें सीए मेघा अग्रवाल जालान को अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया। चुनाव में रश्मि केडिया ने चुनाव अफ़सर के रूप में सहयोग किया। वहीं सपना पसारी को सचिव और क्रिस्टीना दारुका को कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। पूर्व अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने और बाकी सदस्यों ने सभी को बहुत बधाई दी और अपने पद को बखूबी निभाने का निवेदन किया।

Read the Next Article

श्रीश्री संघ श्री क्लब की ओर से ठंडे शरबत का वितरण

ईद मुबारक का पर्व पूरे शिल्पांचल में धूमधाम से अमन और शान्ति से मनाया जा रहा है। कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर गांधी नगर स्टेशन कॉलनी में आदिकर्ण फाउंडेशन और श्री श्री संघ श्री क्लब के सदस्यों की तरफ से नमाजियों को सुबह ठंडे शरबत

author-image
Pawan Yadav
New Update
Distribution of cold drinks by Shri Shri Sangh Shri Club

Distribution of cold drinks by Shri Shri Sangh Shri Club

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ईद मुबारक का पर्व पूरे शिल्पांचल में धूमधाम से अमन और शान्ति से मनाया जा रहा है। कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर गांधी नगर स्टेशन कॉलनी में आदिकर्ण फाउंडेशन और श्री श्री संघ श्री क्लब के सदस्यों की तरफ से नमाजियों को सुबह ठंडे शरबत का पान कराकर ईद की बधाई दिया गया। राजनीतिक पार्टी के नेता सह आदिकर्ण फाउंडेशन सामाजिक संस्था के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा हमारे देश विभिन्न जाती धर्म से मिला भारत देश हैं। 30 दिन की कठिन रोज़ा रखने के बाद 31 दिन चांद दिखने के क्रम में ईद उत्सव मनाया जाता है। हर जाति धर्म को सम्मान देना ही एक सामाजिक और राजनीतिक नेता का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। मौके पर सुमन सिंह, अनस अंसारी, अकरम अंसारी, जेड अंसारी, मलय सिंह, बाबू चक्रवर्ती, अभिजीत सरकार, नितेश सिंह, अमर सिंह,अजित यादव, जय प्रकाश यादव के साथ स्थानीय अन्य समाज के लोगों ने सहयोग किया।