तीन साल में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 177 कर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए

author-image
New Update
तीन साल में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 177 कर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 177 कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। राय ने राज्यसभा में कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बली (सीआरपीएफ) के सबसे अधिक 98 जवानों ने 2019, 2020 और 2021 के दौरान अपनी जान गंवाई। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 40 जवान शहीद हुए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 19, असम राइफल्स के 13, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के चार और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तीन जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।