एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तानी ड्रोन जो 144 बटालियन, अमृतसर सेक्टर के एओआर में बीओपी डाओक के एओआर में भारत में प्रवेश किया था, आज सुबह जब तलाशी ली गई तो ड्रोन भारतीय सीमा चौकी भरोपाल के उस पार पाकिस्तान की सीमा में 20 मीटर अंदर गिरा पाया गया। ड्रोन रोधी उपाय किए जाने के बाद वह (ड्रोन) कुछ मिनटों तक आसमान में उड़ा और फिर लौटते समय जमीन पर गिर गया। ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में कुछ गिराया तो नहीं गया है, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है।