स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आसनसोल कंबल वितरण के दौरान दुर्घटना में साजिश की आशंका जाहिर की है। सोमवार को दिल्ली में पार्टी सांसदों की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं। यहां दमदम हवाई अड्डे पर मीडिया से मुखातिब घोष ने कहा कि जिस तरह से आसनसोल कंबल वितरण दुर्घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है ताकि नेता प्रतिपक्ष को फंसा सके तो इसमें साजिश की बू आ रही है। कहीं ना कहीं इस दुर्घटना के पीछे कोई षड्यंत्र हो सकता है। इसकी उचित जांच होनी चाहिए। घोष ने कहा कि कई जगहों पर कंबल वितरण हुए लेकिन कहीं भी किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई।