एनआईए गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के 11 मामलों की कर रही जांच

author-image
New Update
एनआईए गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के 11 मामलों की कर रही जांच

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ग्यारह मामलों की जांच कर रही है। इन मामलों में भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, ड्रग तस्करों और तस्करों के बीच सांठगांठ पाई गई है।



बहुजन समाज पार्टी के नेता दानिश अली कुंवर के सवालों के लिखित जवाब में एमएचए की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि इन 11 मामलों में से दो मामले 2019 में, चार-चार मामले 2020 और 2021 में और एक मामला में इस साल दर्ज किए गया था।