आचारा में पीएम आवास योजना से वंचित आदिवासियों समुदाय के लोग, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

author-image
New Update
आचारा में पीएम आवास योजना से वंचित आदिवासियों समुदाय के लोग, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसी के दूसरी तरफ सालानपुर प्रखंड के आचारा ग्रामपंचायत में आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची से बाहर रख गया है। मामला अचरा पंचायत के तवाडीह, कुण्डलपारा, जोड़बाड़ी, मालबहाल, नतून बस्ती गाँव की है जहाँ आदिवासी समुदाय के लोगो को पंचायत द्वारा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की सूची से बाहर रखा गया है। जिसकों लेकर आदिवासी समुदाय के लोगो ने रोष व्यक्त करते हुए मंगलवार प्रखंड बीडीओ कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया एंव लिखित में प्रखंड बीडीओ को शिकायत कर आचारा पंचायत के पीएम आवास योजना के 110 लोगो वाली पुरानी सूची को रद्द कर जांच करने की अपील की।



आदिवासी समुदाय के लोगो ने संयुक्त बीडीओ राजेश कुमार को ज्ञापन सौंप जल्द बिषय को लेकर जांच करने की अपील की। आदिवासी समुदाय के लोगो की शिकायत है कि आचरा पंचायत के तीन व चार संसद के आदिवासी समुदाय के लोगो का नाम पंचायत के पीएम आवास योजना के सूची से बाहर रखा गया है। यहाँ तक कि पूरे पंचायत में एक भी आदिवासी परिवार को आवास योजना की लाभार्थियों सूची में नही रखा गया है। अचारा पंचायत के 110 लोगों के लिए आवास योजना की सूची तैयार की गई है जिसमें कुछ के पक्के घर पहले से ही है, साथ ही एक ही परिवार के चार लोगों को सूची में रखा है। आदिवासी समुदाय की मांग है को मामले को लेकर तुरंत जांच हो एंव सूची को रद्द कर नई सूची बनाई जाए। और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। वही मामले को लेकर बीडीओ अदिति बोस ने उन्हें आश्वासन दिया की मामले को उच्च अधिकारियों को बताया जाएगा एंव जांच किया जायेगा। वही आदिवासी समुदाय के प्रदर्शन की खबर पा कर सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस द्वरा स्थिति को नियंत्रण में रखने के बीडीओ कार्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।