बंगाल सीमा पर बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता

author-image
Harmeet
New Update
बंगाल सीमा पर बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीते कल दक्षिण बंगाल सीमांत के अन्तर्गत सीमा पर तैनात 158 वीं वाहिनी की सीमा चौकी झोड़ंगा और अंग्रेल के जवानों ने अपने इलाके से 517 बोतल फेंसेडिल जब्त की। वहीं अन्य घटनाओं में सीमा चौकी बिठारी, 112 वीं वाहिनी, सीमा चौकी सासानी, 70 वीं वाहिनी के जवानों ने अपने जिम्मेवारी के इलाके से कुल 32 बोतल फेंसेडील जब्त की है। जब्त की गई सभी फेंसेडील बोतलों की अनुमानित कीमत 1,12,716 रूपये है। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के जवान सदैव सीमा पर सतर्क रहते हुए अपनी ड्यूटी को करते हैं, जिसके कारण तस्करों को उनके गैर इरादतन कार्यों में सफलता नहीं मिल पाती। आगे उन्होंने कहा की तस्करों को पकड़ने के लिए बीएसएफ और स्थानीय पुलिस दोनों साथ मिलकर प्रयासरत हैं।