स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिटनेस टेक्नोलॉजी ब्रांड एक्सप्लोर ने भारत में स्मार्ट ब्रीदिंग ट्रेनिंग डिवाइस एयरोफिट प्रो के हल्का वर्जन एयरोफिट एक्टिव को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का पहला स्मार्ट रेस्पिरेटरी ट्रेनिंग डिवाइस है। इस डिवाइस से दिन में 4 मिनट की ट्रेनिंग का उतना ही असर होता है जितना कि हफ्ते में दो बार 53 मिनट के VO2 वर्कआउट का रहता है। इस डिवाइस की कीमत 11,990 रुपये है। कंपनी के अनुसार यह डिवाइस सांस लेने के अन्य पहलुओं जैसे श्वसन शक्ति को बेहतर बनाने, सांस थामने की क्षमता को बढ़ाने, रिलैक्ससेशन में भी मददगार है। ​