महिला तृणमूल की "चोलो ग्रामे जाए" अभियान का देन्दुआ में शुभारंभ

author-image
Harmeet
New Update
महिला तृणमूल की "चोलो ग्रामे जाए" अभियान का देन्दुआ में शुभारंभ

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की तत्वाधान में सोमवार को कल्यानेश्वरी स्थित एक निजी सभागार में "चोलो ग्रामे जाए" अभियान के तहत जिला महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती की उपस्थिति में संगठनिक बैठक का आयोजन गया एंव ग्रमीण महिलाओं से बात कर उनके समस्याओं के बारे में जाना गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अपर्णा रॉय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मो० अरमान, उपाध्यक्ष ललित दास, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, युवा तृणमूल कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सागर कुंदू, आईएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी, देन्दुआ पंचायत प्रधान सिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता, वरिष्ठ तृणमूल नेता तपन तिवारी मौजूद रहे। बता दे कि राज्य में पंचायत चुनाव से पहले महिला तृणमूल कांग्रेस द्वरा चलाये जा रहे। चलो ग्रामें जाये अभियान के तहत महिला तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष देन्दुआ ग्रामपंचायत पहुँची जहाँ, संगठनकी बैठक के साथ गांवों का दौरा कर लोगो को राज्य में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही योजनाओं से जुड़ने में किसी भी समस्या पर तत्कालीन स्थानीय प्रधान, उपप्रधान समेत तृणमूल कार्यकर्ता से सम्पर्क करने की अपील की।


महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेत्री एंव मनानीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद राज्य में महिलाओं का जीवन स्तर बहुत बढ़ गया है। राज्य सरकार आज जन्म से लेकर मृत्यु तक के योजनाओं से गरीब एंव मध्यमवर्गीय परिवार को लाभ दे रही है। भाजपा की सरकार मिथ्या की सरकार है जो बंगाल की जनता ने दिखाया ऐसे ही पंचायत में भी तृणमूल कांग्रेस को विजयी बना कर यहाँ के लोग विकास की राजनीति का समर्थन करेगी।