पांडवेश्वर में पशु संसाधन विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

author-image
Harmeet
New Update
पांडवेश्वर में पशु संसाधन विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पशु संसाधन विकास सप्ताह पालन किया गया। पश्चिम बंगाल सरकार का एक कार्यक्रम पांडवेश्वर विधानसभा के दो ब्लॉक, पांडवेश्वर ब्लॉक और दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक द्वारा मनाया गया। मूल रूप से इस आयोजन में पांडवेश्वर विधानसभा के पशुपालन से जुड़े सभी लोगों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न पुरस्कार दिए गए। आम लोगों में पशुधन के प्रति जागरूकता पैदा करने और प्रोत्साहन देने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही संशोधित विशेष गौ संसाधन विकास अभियान, पशु बंध्यता उन्मूलन एवं आत्मनिर्भर समूह उपभोक्ताओं के बीच विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस मौके पर पांडवेश्वर विधानसभा के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, दो ब्लॉक के बीएलडीओ अधिकारी और दो ब्लॉक के सामूहिक विकास अधिकारी मौजूद थे। महाश्वेता देवी एवं देवजीत दत्ता, दोनों प्रखंडों की पंचायत समिति अध्यक्ष मदन बाउरी एवं सुश्री हेमब्रम, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद मत्स्य अधिकारी चुमकी मुखर्जी एवं खाद्य अधिकारी सुजीत मुखर्जी सहित अन्य सरकारी अधिकारी शामिल थे। आयोजन में विधायक ने कहा कि आम लोगों में और जागरूकता लाने की जरूरत है। और अधिकारियों को पशुओं का वितरण करते समय सही उपभोक्ताओं का चयन करना होता है। सही उपभोक्ताओं को चुनने से हर क्षेत्र के लोगों के बीच आर्थिक समृद्धि आएगी। इस मौके पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यदि क्षेत्र की पिछड़ी महिलाएं लक्ष्मी भंडार राज्य की मुख्यमंत्री का आशीर्वाद है। और लक्ष्मी भंडार के पैसे से पशु पालती हैं तो वे जल्द ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाएंगी।