रानीगंज में भगदड़ मचने से तीन व्यक्तियों की चली गई जान

author-image
Harmeet
New Update
रानीगंज में भगदड़ मचने से तीन व्यक्तियों की चली गई जान

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तथा 88 नंबर वार्ड पार्षद नेहा साव के नेतृत्व में आज रानीगंज के तार बांग्ला इलाके से एक विरोध रैली निकाली गई जिसमें रानीगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुई। यह धिक्कार रैली इतवारी मोड़ तक गई इस मौके पर पार्षद ने कहा कि जिस तरह से 14 दिसंबर को भाजपा द्वारा शिव चर्चा और कंबल वितरण के नाम पर पुलिस की बिना अनुमति के कार्यक्रम किया गया जिस वजह से भगदड़ मच गई और तीन व्यक्तियों की मौत हो गई वह सर्वथा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा धर्म के नाम पर राजनीति करती है और कंबल का प्रलोभन देकर कोलकाता के नेताओं को भीड़ दिखाने की वजह से यह हादसा हुआ उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेताओं को जरूरतमंदों को कंबल देना ही था तो वह लोगों के घर-घर जाकर कंबल दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और कोलकाता के नेताओं को यह दिखाने के लिए कि कितना जन समर्थन उनके साथ है इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिस वजह से वहां पर भगदड़ मच गई और तीन व्यक्तियों की जान चली गई जिसमें एक मासूम बच्ची भी थी।