टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या पाँच स्थित मिशीडागा आदिवासी यंग स्टार क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय नाॅक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गिरमीट भागदौड़ा एवं बक्तानगर एटी ब्रदर के बीच खेला गया। जिसमें पलानटी के दौरान एटी ब्रदर बगता नगर ने पलानटी मे अपने विरोधी टीम गिरमीट भागदौड़ा को प्रजित कर ट्रफि पर अपना कब्जा किया।
इस खेल में विजेता टीम विश्वनाथ माजी को बेस्ट गोलकिपर बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी सीरीज सुशील माजी एवं मैन ऑफ मेच का पुरस्कार अमित कुमार को दिया गया। मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने खेल कमिटी सहित सभी खिलाड़ियों को होसला अफजाई करते हुए उन्होंने ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सरकार आने के बाद फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। मौके पर वार्ड संख्या पाँच के पार्षद बंदना रूईदास सुकु मुर्मू, बोदी सौरेण लखेशर मुर्मू, पोलेन मुर्मू, दिनामय बाऊरी समर हेमरम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।