स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। नॉलेज थाना पार्का थाना क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों के बीच टक्कर की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू किया। हादसे में अभी तक तीन लोगों के मरने की सूचना है, जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। ​