स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टेक्नों अपनी Tecno Phantom X2 Series भारत में जल्द लॉन्च करेगी। कंपनी इस सीरीज के कई टीजर पहले ही जारी कर चुकी है। अब ई कॉमर्स साइट Amazon पर फैंटम एक्स 2 सीरीज की माइक्रो साइट लाइव हो गई है। जिससे पुष्टि हो गई है कि अपकमिंग सीरीज जनवरी 2023 में लॉन्च होगी। साथ ही सीरीज में आने वाले फोन्स के प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, Phantom X2 सीरीज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगी। आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस अपकमिंग सीरीज के फोन्स की शुरुआती कीमत 55,000 रुपये होगी। स्मार्टफोन्स में 5160mAh की बैटरी से लैस होंगे। जो 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए सीरीज के बेस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।