भारत में जल्द आएगा Samsung Galaxy S23

author-image
New Update
भारत में जल्द आएगा Samsung Galaxy S23

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सैमसंग अपनी गैलेक्सी S23 सीरीज को अगले साल में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन पेश करेगी, जिसमें Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। इस बीच सीरीज के स्पेसिफकेशंस लीक हो गए हैं। लीक से पता चलता है कि फोन भारत में भी आएगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6.1 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन 3,900mAh की बैटरी दी गई है।