SWOTT ने Neckon 102 ब्लूटूथ नेकबैंड किया लॉन्च

author-image
New Update
SWOTT ने Neckon 102 ब्लूटूथ नेकबैंड किया लॉन्च

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय स्मार्ट वियरेबल ब्रांड SWOTT ने Neckon 102 ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अपने ब्लूटूथ नेकबैंड सेगमेंट में विस्तार भी किया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया कि यह यूजर्स के कानों में पूरी तरह से फिट हो जाएं। नया ब्लूटूथ नेकबैंड 10 मिमी ड्राइवर और 45 मिलीसेकंड के लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आता है। यह एक शानदार एचडी स्टीरियो साउंड प्रदान करता है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है। Neckon 102 में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी ने अपने नए नेकबैंड को 899 रुपये की कीमत पर पेश किया। यह सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। ​