ओरियन कैप्सूल धरती पर वापस लौटा और प्रशांत महासागर में की लैंडिंग

author-image
New Update
ओरियन कैप्सूल धरती पर वापस लौटा और प्रशांत महासागर में की लैंडिंग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के आर्टेमिस मिशन का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। ओरियन कैप्सूल, मैक्सिको के पास प्रशांत महसागर में सफल लैंडिंग की। यह अंतरिक्षयान गुआडालुपे द्वीप के पास मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के पश्चिम में समुद्र में उतरा। ओरियन कैप्सूल अंतरिक्ष में करीब 26 दिन बिताने के बाद धरती पर वापसी की। वायुमंडल में प्रवेश करते समय इसकी रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से 32 गुना ज्यादा थी। आर्टेमिस मिशन ग्लोबल स्पेस साइंस के लिए भी बेहद अहमियत रखता है।