New Update
/anm-hindi/media/post_banners/jI5zohZD8JrkITrsWiAL.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज को दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 112 वीं वाहिनी की सीमा चौकी तराली के मुस्तैद जवानों ने सीमा पर 230 बोतल फेंसिडिल जब्त की। सीमा पर मुस्तैद जवानों को जब तारबंदी के पास तस्करों के आने की भनक लगी तो जवानों ने तस्करों को चुनौती दी तभी तस्कर वहां से भारत की तरफ भाग गये।
वहीं अन्य घटनाओं में सीमा चौकी पीपली, 158 वीं वाहिनी, सीमा चौकी सिरसी, 44 वीं वाहिनी, सीमा चौकी कानापारा, 35 वीं वाहिनी और सीमा चौकी महाखोला, 82 वीं वाहिनी के जवानों ने अपने जिम्मेवारी के इलाके से कुल 457 फेंसिडिल् बोतल जब्त की।
जब्त की गई सभी फेंसिडिल् बोतलों की अनुमानित कीमत 1,41,047/– रूपये आंकी गई। जब्त किए सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए क्रमशः कस्टम ऑफिस टेंटुलिया, पुलिस थाना गायघाटा, इंग्लिश बाजार, लालगोला और छपरा को सौंप दिया गया।