एक शख्स के हाथ से अटका एक्ट्रेस का पल्लू

author-image
Harmeet
New Update
एक शख्स के हाथ से अटका एक्ट्रेस का पल्लू

एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक घटना के कारण उप्स मोमेंट का शिकार हो सकती थीं। सूत्रों के मुताबिक गुनीत और सनी के शादी के फंक्शन में विद्या बेहद की खूबसूरत फ्लोरल साड़ी में पहुंची थीं और पति सिद्धार्थ के साथ वेन्यू में एंट्री करते हुए एक्ट्रेस का पल्लू एक शख्स के हाथ से अटक गया। विद्या उप्स मोमेंट का शिकार होते होते बच गईं। लेकिन इन सब के बीच विद्या के पति भी जमकर ट्रोल हुए है। नेटिजन्स के मुताबिक वो अपने ही एटीट्यूड में नजर आए और उनका एटीट्यूड इस दौरान बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा।