डीवाईएफआई की विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
डीवाईएफआई की विरोध प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वामपंथी संगठन डीवाईएफआई की तरफ से आज जामुड़िया थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया और इसके उपरांत थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इनका कहना है कि शेखपुरा क्रॉसिंग के पास रास्ते की हालत इतनी जर्जर है कि आज दिन वहां पर हादसे होते रहते हैं। लेकिन प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है। इस संदर्भ में डीवाईएफआई के जामुड़िया अजय पश्चिमांचल कमेटी के सचिव और राज्य कमेटी के सदस्य बुद्धदेव रजक ने कहा कि शेखपुरा क्रॉसिंग का जो रास्ता सुपर स्मेल्टर कारखाने की तरफ जाता है। उस रास्ते की हालत काफी जर्जर है। आज वहां पर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को ईकड़ा गांव के रहने वाले 18 वर्षीय रसाल बाउरी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुद्धदेव रजक ने कहा कि इस तरह के हादसे लगभग रोजाना हो रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगती इसे क्या खिलाफ आज डीवाईएफआई की तरफ से शेखपुरा क्रॉसिंग पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत जामुड़िया थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। बुद्धदेव रजक ने कहा कि 8 दिसंबर को हुए हादसे के बाद जब प्रसाद बाउरी को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तो, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। बुद्धदेव रजक ने कहा कि वह जानते हैं कि रास्ते का निर्माण थाने की जिम्मेदारी नहीं है ,लेकिन जिस तरह के आए दिन हादसे हो रहे हैं ऐसे में यह थाने की जिम्मेदारी है के इन हादसों पर नकेल कसी जाए ,उन्होंने कहा कि जामुड़िया बाजार में भी कुछ दिनों पहले एक हादसा हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बुद्धदेव रजक ने कहा कि आसनसोल नगर निगम चुनाव हुए 10 महीने हो गए हैं। लेकिन अभी तक बोरो चेयरमैन की घोषणा नहीं हुई है। जैसा जामुड़िया सहित पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ गया है। लेकिन प्रशासन को इसकी कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन को यातायात को ठीक करने की तरफ कोई चिंता नहीं है। शेखपुरा क्रॉसिंग जहां पर यह हादसा हुआ था वहां पर पुलिस द्वारा अवैध उगाही की जाती है। क्योंकि इस रास्ते से भारी संख्या में वाहनों का यातायात होता है। इस मौके पर बुद्धदेव रजक के अलावा प्रदीप बावरी श्रीकांत यादव अतनु बावरी आदि उपस्थित थे। ​