स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते पारे का लुढ़कना जारी है। रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है जबकि दिन के पारे पर 25.2 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा। ठंडी हवाओं के चलते कटनी में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिला यहां पर देर रात 6 डिग्री सेल्सियस तक पारे को दर्ज किया गया। पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड दिसंबर माह में टूटता दिखाई दे रहा है। क्योंकि इतनी ठंड पहले कभी नहीं पड़ी जितनी इस बार पढ़ रही है। जिससे हर वर्ग परेशान होता नजर आ रहा है। जिससे स्टेशन का नजारा देखने लायक था। यहां पर राहगीरों को इतनी ठंड लगी की ट्रेन नहीं आने पर रेलवे स्टेशन के बाहर बैठकर आग तापते दिखाई दिए। ​