कब है सफला एकादशी, जानें तिथि और पूजा मुहूर्त

author-image
New Update
कब है सफला एकादशी, जानें तिथि और पूजा मुहूर्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सफला एकादशी व्रत हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस दिन भगवान श्रीनारायण की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि आप 5 हजार साल तक कोई व्रत करते हैं और उससे जो फल प्राप्त होता है, उतना फल मात्र सफला एकादशी व्रत करने से मिल जाता है। आइये जानते है सफला एकादशी व्रत की तिथि, पूजा मुहूर्त के बारे में। ​



तिथि- पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 19 दिसंबर दिन सोमवार को तड़के 03 बजकर 32 मिनट से लग रही है और यह तिथि अगले दिन 20 दिसंबर मंगलवार को तड़के 02 बजकर 32 मिनट तक मान्य रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर सफला एकादशी व्रत 19 दिसंबर को रखा जाएगा।



पूजा मुहूर्त- 19 दिसंबर को जो लोग सफला एकादशी का व्रत रखेंगे, वे इस दिन सुबह 07 बजकर 09 मिनट से सुबह 08 बजकर 26 मिनट के मध्य अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा आप सुबह 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 01 मिनट के मध्य भी सफला एकादशी व्रत की पूजा कर सकते हैं। इस समय में शुभ उत्तम मुहूर्त रहेगा।