स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिमाचल प्रदेश में मतगणना शुरू होते ही रुझान आना शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी 32 सीटों पर आगे है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी का खाता ही नहीं खुला है। हालांकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल की है। जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो उस समय बीजेपी आगे चल रही थी लेकिन 9 बजे तक कांग्रेस, बीजेपी के पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गई है। रुझानों की मानें तो कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। अन्य उम्मीदवार 4 स्थानों पर आगे हैं।