जुड़वा बहनों ने पिता के सामने शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, जाने पूरा मामला

author-image
New Update
जुड़वा बहनों ने पिता के सामने शादी के लिए रखी ऐसी शर्त, जाने पूरा मामला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सोलापुर से एक खबर आई थी कि दो जुड़वा बहनों ने एक ही लड़के से शादी रचा ली है। इसी बीच एक बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है।बताया जाता है कि यहां दो जुड़वा बहनों ने दो जुड़वा भाइयों से शादी रचाई है। इन बहनों का कहना है कि दोनों की परवरिश बचपन से एक साथ हुई है। इसलिए इनकी ख्वाहिश थी कि शादी भी एक साथ एक ही घर में हो। जन्म में थोड़े समय के अंतर की वजह से परमिता छोटी और अर्पिता बड़ी है। दोनों ने अपने पिता को बताया कि वह एक ही घर में शादी करना चाहती हैं। अर्पिता और परमित के पिता गौरचंद्र संतरा वहां की स्थानीय फैक्ट्री में काम करते हैं। पिता ने अपनी बेटियों की इच्छा जानने के बाद ऐसे लड़के देखने शुरू कर दिया। संयोग से कुरमुन गांव के लव पाकरे और कुश पाकरे मिले। दोनों के परिजनों ने बातचीत के बाद रिश्ता तय कर लिया। जिसके बाद 5 दिसंबर को शादी के लिए मुहूर्त निकला था और एक ही मंडप में शादी हो गई। ​