स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्मी पर्दे पर हमने कई क्रिकेटरों के जीवन पर बनी फिल्में देखी हैं। अब एक्ट्रेस सैयामी खेर एक ऐसी फिल्म लेकर आने वाली हैं, जिसे देखकर किसी के भी मन में जिंदगी जीने की ललक जाग उठेगी। सैयामी खेर वैसे तो अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई हैं लेकिन उन्हें लगता है कि स्पोर्ट्स वुमन बनकर वह इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर पाएंगी। सैयामी जल्द ही आने वाली फिल्म घूमर का हिस्सा बनने वाली हैं। इसमें वो एक दिव्यांग क्रिकेटर के किरदार में नजर आने वाली हैं। एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी है जिसने विकलांग होने के बाद भी क्रिकेटर बनने का सपना देखा। एक्ट्रेस को अपनी इस फिल्म से काफी सारी उम्मीदें हैं। ​