सूने मकान को बनाया निशाना

author-image
New Update
सूने मकान को बनाया निशाना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के लोनी गांव में एक खाली मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। जानकारी के अनुसार रात को बुरहानपुर जिले के लोनी गांव में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे यहां से करीब 95 हजार रुपये की नगदी और 50 तोले सोना-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। पुणे गया परिवार जब वापस लौटा तो उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने लालबाग थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।​