महिला को गोली मारने से झूठे साबित हुए तालिबान

author-image
New Update
महिला को गोली मारने से झूठे साबित हुए तालिबान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान के उत्तर पूर्व में स्थित तखर प्रांत में मंगलवार को बुर्का नहीं पहनने पर एक महिला को तालिबानों ने गोली मार दी। महिला की हत्या करने का कारण है बिना सिर ढके सार्वजनिक रूप से रहना। सोच ने वाली बात ये है की घटना उसी दिन के है जिस दिन तालिबान समूह के प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करेगा। सूत्र से ये भी खबर मिला है कि काबुल और अन्य शहरों में तालिबान लड़ाकों महिलाओं की पिटाई कर रही है। और पूर्व सरकारी कर्मचारियों की तलाश में सड़कों पर घूम रहा है। इन सब घटना से साबित होता है कि तालिबान महिला के अधिकारों को लेकर जो वादे किए थे वो झूठे है।