स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ रिलीज हुई है, जिसमें वह फवाद खान के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म ने हर तरफ हल्ला मचा रखा है. लेकिन, दूसरी तरफ माहिरा हैं कि लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं, पाकिस्तानी यूजर्स लगातार अभिनेत्री पर निशाना साध रहे हैं और इसकी वजह बनी है उनकी शेयर की एक तस्वीर। दरअसल उन्होंने #askmahira सेशन के जरिए फैंस संग एक सेशन शुरू किया, जिसमें उनसे एक यूजर ने पूछा कि वह शाहरुख खान के साथ कौन सा सीन बार-बार करना चाहेंगी। जवाब में माहिरा ने एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर कर दी। जिसमें वह किंग खान की आंखों में आखें डाले नजर आ रही हैं। इसी को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।