टोनी आलम ,एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत श्रीपुर फांड़ि में आज एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी के नेतृत्व में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। यहां पर श्रीपुर फांड़ि के आईसी शेख रियाजउद्दीन सुशांत चैटर्जी जमुरिया थाने के प्रभारी राहुल देव मंडल निमचा फांड़ी के आईसी रंजीत विश्वास मुकुल बनर्जी सहित श्रीपुर फांड़ि के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि पिछले महीने के पहले हफ्ते में एक दंपति बाइक से जमुरिया की तरफ जा रहे थे जब अचानक 3 बाइक सवारों ने 1 पल्सर पर आकर बाइक के पीछे बैठी महिला के हाथ से कीमती आईफोन झपट लिया और जमुरिया की तरफ तेज गति से निकल गए। उन्होंने बताया कि इस घटना से वह दंपति इतना हतप्रभ हो गए थे कि वह कुछ भी बता नहीं पाए और अपराधियों ने इतनी चालाकी से बाइक का नंबर छुपा लिया था कि किसी भी सीसीटीवी कैमरे में बाइक का नंबर भी नहीं आया। इसके उपरांत श्रीपुर फांड़ि के आईसी जमुरिया थाने के प्रभारी निमचा फांड़ी के आईसी तथा इन थानों के सभी पुलिसकर्मियों के साझा प्रयास से इन अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कवायद शुरू हुई। पता चला कि यह अपराधी हर शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे के बाद ही इन अपराधों को अंजाम देते हैं। इस जानकारी मिलने के बाद 25 नवंबर को पुलिस कर्मियों द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। लेकिन उस दिन यह अपराधी पुलिस के हाथों से बच निकले हालांकि उस दिन भी उन्होंने एक मोटरोला फोन चुराया था। इसके बाद नींघा इलाके के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तब कहीं जाकर जेके नगर के लाइन पार इलाके के रहने वाले तौसिफ को गिरफ्तार किया जा सका । एसीपी ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में तौसीफ ने स्वीकार किया की आईफोन चुराने की घटना में वह लिप्त है और उस दिन वह बाइक चला रहा था, उसके बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेके नगर के लाइनपार इलाके के ही रहने वाले रोहित कोइरा और सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की 6 दिन की रिमांड भी पुलिस को मिली है अब पुलिस इस मामले की और जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कौन-कौन संलिप्त हैं। श्रीमंत बनर्जी ने बताया के जांच के दौरान पुलिस में आईफोन और तीन अन्य फोन बरामद किए और वह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली जिस पर सवार होकर अपराधी इन अपराधों को अंजाम देते थे। उन्होंने इसके लिए श्रीपुर फांड़ि के आईसी शेख रियाजउद्दीन और उनकी पूरी टीम नीमचा फांड़ी प्रभारी रंजीत विश्वास जमुरिया थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल और उनकी पूरी टीम की सराहना की और कहा कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है और अपराधियों को चोरी किए हुए सामान समेत गिरफ्तार किया।