स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंग्लैंड ने कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली ह। रविवार देर रात खेले गए चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से करारी शिक्सत दी। इंग्लैंड के लिए मैच में कप्तान हैरी केन, उपकप्तान जॉर्डन हेंडरसन और युवा स्टार बुकायो साका ने एक-एक गोल दागे। इंग्लैंड की टीम अब वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस से भिड़ेगी। इससे पहले फ्रांस ने तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची।