BSF RAISING DAY: देखिए BSF 'जांबाज' के डेयरडेविल स्टंट

author-image
New Update
BSF RAISING DAY: देखिए BSF 'जांबाज' के डेयरडेविल स्टंट

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अदम्य साहस और शौर्य का दूसरा नाम बीएसएफ है। बीएसएफ अर्थात सीमा सुरक्षा बल जिसके भरोसे हम अपने घरों में चैन की नींद लेते हैं। बीएसएफ में जांबाजों की बाइकस टीम भी है। जिसके हैरतअंगेज करतब देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। आज बीएसएफ स्थापना दिवस पर बीएसएफ 'जांबाज' की ऐसी ही कई हैरतंगेज स्टंट्स की कुछ जहलकिया दिखते है जिसे देखने के बाद इनके अदम्य साहस को सैल्यूट किए बिना आप नहीं रह सकेंगे। चलिए देखिये बीएसएफ 'जांबाज' के डेयरडेविल स्टंट-