BSF Raising Day: भारतीय महिलाओं की 'डेयरडेविल' स्टंट

author-image
New Update
BSF Raising Day: भारतीय महिलाओं की 'डेयरडेविल' स्टंट

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सीमा सुरक्षा बल की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराधों को रोकने के लिए की गई थी। इस वर्ष बीएसएफ अपनी 58वां स्थापना दिवस मना रहा है। ऐसे में आज पूरे देश की निगाहें बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स की महिला विंग 'सीमा भवानी' ने पर अटक गई, जब ऑल-वुमेन डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम ने मोटरसाइकिल से हैरतअंगेज स्टंट किए।