स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नीदरलैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 3-1 से हरा दिया। वह इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। नीदरलैंड सातवीं बार अंतिम-8 में पहुंचा है।अमेरिकी टीम का 2002 के बाद अंतिम-8 में पहुंचने का सपना टूट गया। नीदरलैंड के मैच में पहला गोल मेम्फिस डिपाय ने किया। उन्होंने 10वें मिनट में ही टीम को बढ़त दिला दी। उनके बाद हाफटाइम से ठीक पहले डेली ब्लिंड ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 76वें मिनट में हाजी राइट ने गोलकर अमेरिकी टीम की वापसी कराई, लेकिन पांच मिनट बाद डेन्जेल डम्फ्रिज ने गोलकर नीदरलैंड की बढ़त को 3-1 कर दिया।​