राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल जुबली मोड़ से बाराबनी रुणाकुड़ा घाट मुख्य मार्ग की जर्जर अवस्था से अब राहगीरों को बहुत जल्द मिलेगी मुक्ति, लम्बे समय से सड़क की जर्जर हालत में होने के कारण राहगीरों और वाहनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय ने जुबली मोड़ से गोरण्डी, लालगंज होते हुए रुणाकुड़ा घाट तक की 22 किलोमीटर तक कि मुख्य सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क का जीर्णोद्धार मेयर बिधान उपाध्याय की पहल पर लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल जुबली मोड़ से बाराबनी रुणाकुड़ा घाट मुख्य मार्ग क्षेत्र के लिये लाइफ लाइन कही जाती है। जो लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिससे राहगीरों एंव वाहन चालकों को काफी परेशानी होती थी।
सड़क मरम्मत की योजना पिछले साल से ही कि जा रही है, किन्तु कुछ कारणों से विलम्ब हो गया। यह सड़क बंगाल से झारखंड को भी जोड़ती है, प्रतिदिन सड़क से बड़े पैमाने पर मालवाहक वाहनों का आवागमन होता है इसलिये इस सड़क की मरम्मत बहुत आवश्यक थी। कल से ही कार्य आरम्भ होगा और अगले 6 महीनों में सड़क तैयार हो जायेगा। उदघाटन समारोह में जिला परिषद सदस्य असित सिंह, बाराबनी बीडीओ सोमित्रो प्रतिमा प्रधान, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, पनुरिया पंचायत उपप्रधान बिश्वजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।