राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज,सालानपुर: वन विभाग ने मंगलवार रात को सालानपुर के रूपनारायणपुर में रिहायशी इलाके से एक दुर्लभ प्रजाति के भारतीय कलगीदार साही(क्रेस्टेड साही) के रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है यह एक दुर्लभ प्रजाति का साही है, जिसके शरीर पर कांटे होते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात लोगो ने रूपनारायणपुर में भारतीय क्रेस्टेड साही को देख वन विभाग को सूचना दी सूचना पा कर पहुँचे रूपनारायणपुर, गोरण्डी क्षेत्र के वन विभाग की टीम ने साही को सुरक्षित रेस्क्यू किया। एंव रूपनारायणपुर कार्यालय ले गई। जहाँ चिकित्सक जाँच के बाद साही को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जायेगा। वही बताया जा रहा है कि यह जीव चित्तरंजन एंव मैथन के जंगलों में आये दिन देखे जाते है। खाने एंव भूले भटके यह रिहायशी इलाके में आ गये है जिसे पुनः सुरक्षित तरीके से जंगल मे छोड़ दिया जायेगा। बता दे की भारतीय क्रेस्टेड साही भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की भारत अनुसूची IV के तहत संरक्षित है।